चलते बाइक में फंसा सांप मौके पर अफरा तफरी

Rajan Singh

NEWSPR DESK- भागलपुर के कचहरी चौक पर उस समय हड़कंप मच गया जब चलते-चलते एक बाइक में अचानक सांप फंस गया जानकारी के अनुसार अकबरनगर निवासी युवक अपनी बाइक से खगड़िया स्थित अपने ससुराल जा रहा था।

इसी दौरान अचानक सांप उसके हाथ पर लिपट गया। युवक ने डर के मारे हाथ झटका तो सांप बाइक में घुसकर फंस गया इस घटना को देख चौक पर लोगों की भीड़ जुट गई। स्थिति ऐसी हो गई कि बाइक का हर पार्ट्स खोलना पड़ा।

काफी मशक्कत के बाद सांप को सुरक्षित बाहर निकाला गया। इस बीच वहां मौजूद लोगों में दहशत और कौतूहल दोनों देखने को मिला

Share This Article