भागलपुर बिहार के पूर्णिया से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज भागलपुर को बड़ी सौगात दी। प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से पीरपैंती में 2400 मेगावाट क्षमता वाले नए पावर प्लांट का शिलान्यास किया। इसके साथ ही भागलपुर जिले में कई विकास योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन भी किया गया इस दौरान प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से लोगों को संबोधित किया।
कार्यक्रम को लेकर भारी उत्साह देखा गया। भागलपुर ही नहीं बल्कि बिहार के अन्य जिलों, झारखंड और बंगाल से भी बड़ी संख्या में लोग प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने पहुंचे थे।नए पावर प्लांट में 800 मेगावाट की तीन इकाइयां लगाई जाएंगी, जिसे अगले तीन सालों में चालू करने का लक्ष्य रखा गया है। शिलान्यास कार्यक्रम में ऊर्जा विभाग के सचिव मनोज कुमार सिंह, जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, कहलगांव विधायक पवन यादव और पीरपैंती विधायक ललन पासवान भी मौजूद रहे.