राज्य में मानसून की वापसी में अभी वक्त लगेगा। इस बीच मौसम विभाग ने चेतावनी दी है कि आने वाले दिनों में बिहार के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो सकती है। पटना मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार बुधवार को राजधानी समेत अन्य जिलों में आसमान पर बादल छाए रहेंगे और कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
चंपारण में भारी बारिश की आशंका
मौसम विभाग ने पटना सहित 8 जिलों में मेघ गर्जन और तेज बारिश की चेतावनी जारी की है। खासकर पूर्वी और पश्चिम चंपारण में बहुत भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। इसके अलावा कई इलाकों में 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवाएँ चल सकती हैं। विभाग का अनुमान है कि अगले चार दिनों तक तापमान में कोई खास बदलाव नहीं होगा।
बारिश से गिरा पारा, मौसम हुआ सुहावना
मंगलवार को पटना और आसपास के क्षेत्रों में रुक-रुककर बूंदाबांदी हुई, जिससे मौसम सुहाना बना रहा। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई है। राजधानी पटना में अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री सेल्सियस तक आ गया, जबकि सिवान में 31.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
कई जिलों में भारी बारिश दर्ज
पिछले 24 घंटे में पटना सहित विभिन्न जगहों पर अच्छी बारिश हुई। राजधानी पटना में 42 मिमी, जबकि पूर्णिया के भवानीपुर में सबसे अधिक 126.2 मिमी वर्षा रिकॉर्ड की गई। वहीं, रूपौली में 96.8 मिमी, मसौढ़ी में 88.2 मिमी, सोनबरसा (सहरसा) में 77.2 मिमी, धनरूआ (पटना) में 74.2 मिमी, फतुहा में 70.2 मिमी और खगड़िया के बालतारा में 60 मिमी बारिश दर्ज की गई।
इसके अलावा फुलवारीशरीफ में 58.2 मिमी, भोजपुर के कोइलवर में 57.5 मिमी, जहानाबाद के काको में 54.6 मिमी, नवादा के अकबरपुर में 52.4 मिमी, गोपालगंज के कटैया में 49.8 मिमी, मधुबनी के झंझारपुर में 45.8 मिमी, कटिहार के अमदाबाद में 45.2 मिमी, गया के अतरी में 44.6 मिमी और मधेपुरा के सिंहेश्वर में 43.6 मिमी वर्षा दर्ज की गई।कुल मिलाकर, मानसून की विदाई से पहले बिहार में एक बार फिर से झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है।