‘हाउसफुल 5’ के बाद अक्षय कुमार एक बार फिर दर्शकों के बीच धमाकेदार वापसी करने जा रहे हैं। इस बार वह अपनी सुपरहिट कोर्टरूम सीरीज़ की अगली किस्त ‘जॉली एलएलबी 3’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म में अक्षय कुमार अपने पॉपुलर किरदार जगदीश्वर मिश्रा उर्फ कानपुर वाले जॉली के रूप में नज़र आएंगे, जबकि उनके सामने अरशद वारसी जगदीश त्यागी यानी मेरठ वाले जॉली बनकर कोर्ट में चुनौती पेश करेंगे।
एडवांस बुकिंग से पहले दिन की जबरदस्त शुरुआत
फिल्म की रिलीज़ से पहले ही दर्शकों में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, रिलीज़ से चार दिन पहले शुरू हुई एडवांस बुकिंग में अब तक 4033 शो के लिए 32,749 टिकट बिक चुके हैं। शुरुआती कमाई लगभग 98.89 लाख रुपये रही है। वहीं, ब्लॉक सीट्स मिलाकर फिल्म अब तक करीब 2.51 करोड़ रुपये की एडवांस कमाई कर चुकी है। माना जा रहा है कि रिलीज़ से पहले यह आंकड़ा और बढ़ेगा, जिससे ओपनिंग डे पर फिल्म को बेहतरीन शुरुआत मिल सकती है।
19 सितंबर को सिनेमाघरों में होगी रिलीज़
सुभाष कपूर के निर्देशन में बनी इस फिल्म में अक्षय कुमार और अरशद वारसी की दमदार जोड़ी एक बार फिर दर्शकों को कोर्टरूम ड्रामा का नया अंदाज़ दिखाने वाली है। इनके साथ फिल्म में सौरभ शुक्ला, हुमा कुरैशी, अमृता राव और गजराज राव जैसे कलाकार भी नज़र आएंगे।
कुल मिलाकर, ‘जॉली एलएलबी 3’ 19 सितंबर 2025 को रिलीज़ होने से पहले ही चर्चा का केंद्र बन चुकी है और बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की पूरी उम्मीद है।