पूर्णिया एयरपोर्ट पर पीएम मोदी के जन्मदिन पर यात्रियों का हुआ सम्मान

Jyoti Sinha

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर नवनिर्मित पूर्णिया एयरपोर्ट पर खास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर पारंपरिक झिझिया नृत्य की शानदार प्रस्तुति दी गई। समारोह की मुख्य अतिथि बिहार सरकार की खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह रहीं। उन्होंने एयरपोर्ट परिसर में “मां के नाम पेड़” अभियान के तहत वृक्षारोपण भी किया।

यात्रियों को सम्मानित किए जाने पर उन्होंने खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उनका कहना था कि अब पूर्णिया सीधे देश-दुनिया से जुड़ गया है, जो यहां के लोगों के लिए गर्व और सुखद अनुभव है।

मंत्री लेसी सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री ने भारत की पहचान को विश्वस्तर पर ऊँचाई दी है और जन्मदिन से ठीक पहले पूर्णिया को एयरपोर्ट की सौगात देकर सीमांचल वासियों को बड़ा तोहफा दिया है। उन्होंने प्रधानमंत्री और यात्रियों दोनों को बधाई दी।

गौरतलब है कि कई दशकों के लंबे इंतजार के बाद सीमांचल के प्रमुख शहर पूर्णिया को यह सुविधा मिली है। सोमवार को प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की मौजूदगी में इस एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। अब यह बिहार का चौथा संचालित (ऑपरेशनल) एयरपोर्ट बन चुका है।

Share This Article