पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के मेगा प्रोजेक्ट गोवा सिटी में आज विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से आयोजित की गई। इस खास अवसर पर कंपनी के तमाम स्टाफ और श्रमिकों ने पारंपरिक तरीके से भगवान विश्वकर्मा की पूजा-अर्चना की और प्रोजेक्ट की सफल प्रगति की कामना की।पूजा के दौरान श्रमिकों ने पूजा स्थल पर दीप प्रज्वलित कर अपने-अपने औजारों को भी विधि-विधान से पूजित किया।


इस मौके पर CMD संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि गोवा सिटी प्रोजेक्ट केवल एक हाउसिंग प्रोजेक्ट नहीं, बल्कि एक लग्ज़री और सुरक्षित जीवनशैली देने का वादा करता है। उन्होंने विश्वास जताया कि यह प्रोजेक्ट समय पर पूरा होगा और ग्राहकों को आधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित बेहतरीन फ्लैट्स उपलब्ध कराए जाएँगे।गोवा सिटी में सात मंजिला इमारतों का निर्माण किया जा रहा है, जो RERA से अनुमोदित है। इसमें 24×7 पानी-बिजली, हाई-स्पीड लिफ्ट, सीसीटीवी सुरक्षा, बच्चों के लिए सुरक्षित प्ले एरिया, जिम और फिटनेस सेंटर, गार्डन, कम्युनिटी हॉल, पर्याप्त पार्किंग और मॉड्यूलर किचन जैसी अत्याधुनिक सुविधाएँ उपलब्ध होंगी।पूजा कार्यक्रम के बाद प्रसाद वितरण भी किया गया और सभी ने प्रोजेक्ट की तरक्की और श्रमिकों की सुख-समृद्धि की कामना की।
