3 फीट कद, हौसले बुलंद – भागलपुर के मुकेश मंडल की प्रेरणादायक कहानी

Jyoti Sinha

भागलपुर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर पूरा देश जश्न मना रहा है इसी बीच भागलपुर से एक ऐसी प्रेरणादायक कहानी सामने आई है जो समाज के लिए मिसाल है यह कहानी है मुकेश मंडल की, जिनका कद महज 3 फीट है। बावजूद इसके मुकेश ने हौसलों के दम पर वह कर दिखाया जो शायद कई लोग सोच भी नहीं पाते। मुकेश ने ग्रेजुएशन तक पढ़ाई करने के बाद पारा मेडिकल की तैयारी शुरू की। उनकी मेहनत रंग लाई और आज वे भागलपुर सदर अस्पताल में ड्रेसर के पद पर तैनात हुए हैं।

मुकेश का कहना है कि बचपन से ही लोग उनके कद को देखकर ताने कसते थे लेकिन उन्होंने ठान लिया था कि कुछ बड़ा करना है। काम में थोड़ी कठिनाइयां जरूर आती हैं लेकिन सीनियर्स का सहयोग उन्हें लगातार आगे बढ़ने की ताकत देता है।मुकेश की नियुक्ति से न सिर्फ उनके माता-पिता, बल्कि पूरा गांव गर्व महसूस कर रहा है। नौगछिया पुलिस जिला के तीनटंगा गांव के रहने वाले मुकेश मंडल आज लाखों युवाओं के लिए प्रेरणा बन चुके हैं।

Share This Article