सीएम नीतीश ने निर्माण श्रमिकों को दिया बड़ा तोहफ़ा, प्रतिज्ञा योजना पोर्टल का भी किया शुभारंभ

Jyoti Sinha

पटना, 17 सितम्बर 2025 – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज ‘संकल्प’, एक अणे मार्ग से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए राज्य के निर्माण श्रमिकों के लिए बड़ी सौग़ात की घोषणा की। इस दौरान उन्होंने बिहार भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के तहत 16 लाख 4 हजार 929 पंजीकृत श्रमिकों के खातों में वार्षिक वस्त्र सहायता योजना के अंतर्गत 5000-5000 रुपये की राशि सीधे ट्रांसफर की। इसके लिए कुल 802 करोड़ 46 लाख 45 हजार रुपये का भुगतान किया गया।

इसी अवसर पर मुख्यमंत्री ने ‘मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना’ के वेब पोर्टल का भी शुभारंभ किया।

श्रमिकों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि समाज के अंतिम पायदान पर खड़े श्रमिकों को मुख्यधारा में लाने के लिए सरकार लगातार काम कर रही है। उन्होंने श्रम संसाधन विभाग को बधाई दी और निर्देश दिया कि अभियान चलाकर बचे हुए श्रमिकों को भी पंजीकृत कर इस योजना से जोड़ा जाए।

बता दें कि वर्ष 2020 से शुरू की गई इस योजना में पहले हर श्रमिक को सालाना 2500 रुपये मिलते थे, जिसे अब बढ़ाकर 5000 रुपये कर दिया गया है।

युवाओं के लिए नया पोर्टल

सीएम ने मुख्यमंत्री प्रतिज्ञा योजना पोर्टल की शुरुआत करते हुए कहा कि यह राज्य के युवाओं को रोजगार की तैयारी में मदद करेगा। इस योजना के तहत युवाओं को विनिर्माण और सेवा क्षेत्र में संरचित इंटर्नशिप दी जाएगी।

  • वित्तीय वर्ष 2025-26 में 5000 इंटर्नशिप अवसर दिए जाएंगे।
  • अगले 5 वर्षों में हर साल 20,000 अवसर उपलब्ध होंगे।
  • कुल मिलाकर 1 लाख 5 हजार युवाओं को लाभ मिलेगा।

यह डिजिटल प्लेटफॉर्म उद्योगों और युवाओं को जोड़कर रोजगार, कौशल विकास और व्यावहारिक अनुभव का सेतु बनेगा।

कार्यक्रम में मौजूद रहे दिग्गज

कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, उपमुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा, श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह, मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, श्रम आयुक्त राजेश भारती समेत कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे। जिलों से जनप्रतिनिधि, जिलाधिकारी और बड़ी संख्या में श्रमिक भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े।

Share This Article