भागलपुर में दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता, 200 से अधिक प्रतिभागियों ने दिखाया जज्बा

Jyoti Sinha

भागलपुर के सैंडिश कंपाउंड में आज जिला स्तर पर राष्ट्रव्यापी दिव्यांगजन खेल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। इस प्रतियोगिता में भागलपुर जिले से करीब डेढ़ सौ और बांका जिले से 50 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया।

मैदान में उतरे दिव्यांगजन खिलाड़ियों ने अपने हुनर और जज्बे से सभी का दिल जीत लिया। प्रतियोगिता के दौरान सदर अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, जिला खेल पदाधिकारी सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे और प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।अधिकारियों ने कहा कि इस तरह के आयोजन दिव्यांग खिलाड़ियों को आत्मविश्वास देने के साथ-साथ उन्हें राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचने का अवसर प्रदान करते हैं।यह प्रतियोगिता न सिर्फ खेल का मंच बनी बल्कि समाज को दिव्यांगजनों की शक्ति और जज्बे का संदेश भी दिया

Share This Article