भागलपुर में विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू, डीएम ने स्ट्रांग रूम का किया निरीक्षण

Jyoti Sinha

भागलपुर बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने कमर कस ली है निर्वाचन आयोग के निर्देश पर भागलपुर में चुनावी तैयारियां शुरू कर दी गई हैं। आज जिलाधिकारी डॉक्टर नवल किशोर चौधरी अधिकारियों के साथ जीरो माइल स्थित महिला आईटीआई कॉलेज पहुंचे। यही वह जगह है जहां चुनाव के दौरान स्ट्रांग रूम बनाया जाता है .

निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पूरे कॉलेज परिसर का जायज़ा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के रास्ते और आवागमन की सुविधा का भी अवलोकन किया।इस मौके पर जिलाधिकारी के साथ एसडीएम विकास कुमार सहित निर्वाचन से जुड़े कई अधिकारी मौजूद रहे.

Share This Article