NEWS PR DESK- बड़ी खबर राजधानी पटना से निकलकर सामने आ रही आपको बता दे कि बिहार में जूनियर डॉक्टरों का लगातार हड़ताल चल रहा था वहीं बात की जाए पटना के pmch की तो कल ही जूनियर डाक्टर अपने मांगों को लेकर हड़ताल पर चले गए थे ओपीडी को बाधित कर दिया गया था।
वहीं आपको बता दे की 48 घंटे से जारी हड़ताल समाप्त हो गई है जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन ने सरकार से वार्ता सफल होने के बाद कम पर लौटने की घोषणा की है इस दौरान राज्य के प्रमुख मेडिकल कॉलेज में सामान्य चिकित्सीय सेवाएं प्रभावित रही।
इसके साथ ही pmch, दमच, Nmch, शाहिद सभी संबद्ध अस्पतालों में जूनियर डॉक्टर और सामान्य चिकित्सा सेवाएं तुरंत बहाल करेंगे।