पूर्णिया एयरपोर्ट से उड़ान भरने लगा सीमांचल का सपना, कोलकाता–अहमदाबाद से सीधा जुड़ाव

Jyoti Sinha

पूर्णिया: लंबे इंतज़ार के बाद बिहार के सीमांचल को बड़ी सौगात मिली है। 15 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूर्णिया एयरपोर्ट का उद्घाटन कर इसे देश के एविएशन नक्शे पर दर्ज कर दिया। इस मौके को स्थानीय लोगों ने पीएम मोदी का जन्मदिन तोहफ़ा बताया। महज़ दो दिन बाद, 17 सितंबर से यहाँ नियमित हवाई सेवाओं की शुरुआत हो गई। अक्टूबर से दिल्ली के लिए भी उड़ान शुरू होने वाली है।

पहली उड़ानों की शुरुआत

17 सितंबर को इंडिगो की पहली फ्लाइट कोलकाता से पूर्णिया पहुँची और लौटते समय 66 यात्री सवार हुए। इसी तरह 18 सितंबर को स्टार एयर की अहमदाबाद से पहली उड़ान पूर्णिया उतरी, जिसमें 60 यात्री आए और वापसी में 69 लोग रवाना हुए। इंडिगो की उड़ानें इस महीने 19, 22, 24, 26 और 29 सितंबर को भी कोलकाता–पूर्णिया के बीच संचालित होंगी।

अक्टूबर से दिल्ली की उड़ान

एयरपोर्ट डायरेक्टर डीपी गुप्ता ने जानकारी दी कि अक्टूबर से दिल्ली–पूर्णिया के बीच हवाई सेवा शुरू करने की पूरी तैयारी हो चुकी है। इसके बाद पूर्णिया को देश के अन्य बड़े शहरों से जोड़ने की दिशा में और विस्तार किया जाएगा।

व्यापार और पर्यटन को मिलेगी रफ़्तार

नई फ्लाइट सेवाओं से सीमांचल में न सिर्फ़ व्यापार और वाणिज्य को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि पर्यटन की संभावनाएँ भी मज़बूत होंगी। अहमदाबाद और कोलकाता जैसे शहरों से सीधा जुड़ाव पूर्णिया को भारत के हवाई नेटवर्क में नई पहचान दिला रहा है।

तय शेड्यूल

स्टार एयर ने 18 सितंबर से अहमदाबाद–पूर्णिया के बीच सप्ताह में चार दिन (सोमवार, मंगलवार, गुरुवार और रविवार) और कोलकाता–पूर्णिया के बीच सप्ताह में तीन दिन (सोमवार, मंगलवार और गुरुवार) सेवा शुरू कर दी है। भविष्य में इन रूट्स को दैनिक उड़ानों में बदलने की योजना भी बनाई जा रही है।

Share This Article