एनडीए का शक्ति प्रदर्शन, सभी दावेदारों ने दिखाई ताक़त, कार्यकर्ता सम्मेलन में उमड़ा जनसैलाब

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र में चुनावी सरगर्मी तेज होती जा रही है इसी कड़ी में जगदीशपुर उच्च विद्यालय के मैदान में एनडीए का कार्यकर्ता सम्मेलन भव्य तरीके से आयोजित किया गया। इस सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए जहां माहौल पूरी तरह चुनावी रंग में रंगा दिखाई दिया सम्मेलन में नाथनगर क्षेत्र से लोजपा रामबिलास के संभावित प्रत्याशी विजय यादव, जदयू के संभावित प्रत्याशी अजय राय और एनडीए से जुड़े पप्पू मंडल रोड शो करते हुए सम्मेलन स्थल पहुंचे।

नेताओं के आगमन पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं, ढोल-नगाड़ों और नारेबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया दिलचस्प यह रहा कि सम्मेलन में शामिल तीनों ही नेताओं ने जिस अंदाज़ में कार्यकर्ताओं के बीच अपनी ताक़त का प्रदर्शन किया उसे देखकर साफ़ लग रहा था कि मानो वे सभी खुद को अभी से उम्मीदवार मान चुके हैं। समर्थकों की भीड़ और नेताओं की सक्रियता ने यह संकेत दिया कि एनडीए के भीतर नाथनगर सीट पर जबरदस्त दावेदारी शुरू हो गई है।स्थानीय राजनीति के जानकार मान रहे हैं कि इस सम्मेलन ने एनडीए के अंदरूनी समीकरणों को भी और गर्मा दिया है। आने वाले दिनों में यह देखना अहम होगा कि नाथनगर सीट पर एनडीए आखिर किसे उम्मीदवार बनाता है लेकिन सम्मेलन में उमड़ी भीड़ से इतना तय है कि कार्यकर्ता अब चुनावी जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Share This Article