भागलपुर शहर के लिए एक गर्व का क्षण आने वाला है आईएमए (इंडियन मेडिकल एसोसिएशन) एवं A.M.S (अकादमी ऑफ मेडिकल स्पेशलिटीज) की ईस्ट जोन कॉन्फ्रेंस इस बार भागलपुर में आयोजित होने जा रही है आयोजन समिति के सचिव डॉ. संजय कुमार निराला ने बताया कि यह खुशी की बात है कि भागलपुर को इतने बड़े आयोजन की मेजबानी मिली है उन्होंने कहा कि इस कॉन्फ्रेंस में नागालैंड सहित कुल 13 राज्यों के चिकित्सक भाग लेंगे, जिससे न केवल चिकित्सा जगत में विचारों का आदान-प्रदान होगा बल्कि भागलपुर को चिकित्सा क्षेत्र में एक नई पहचान भी मिलेगी उन्होंने बताया कि ईस्ट जोन कॉन्फ्रेंस में विभिन्न विषयों पर गहन चर्चा की जाएगी, जिसमें आधुनिक चिकित्सा पद्धतियों, नई रिसर्च, स्वास्थ्य सेवाओं की चुनौतियों और उनके समाधान पर विचार होगा इस सम्मेलन का उद्देश्य डॉक्टरों के बीच अनुभव साझा करना और आने वाले समय में स्वास्थ्य सेवाओं को और अधिक सुदृढ़ बनाना है.
इसी को लेकर आज भागलपुर लाजपत पार्क के समीप स्थित आईएमए हॉल में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की गई प्रेस वार्ता में डॉ. रेखा झा, डॉ. रोमा यादव, डॉ. आर. पी. जायसवाल और डॉ. संजय कुमार निराला मौजूद रहे उन्होंने संयुक्त रूप से बताया कि भागलपुर में इस तरह के आयोजन से यहां के चिकित्सकों को बड़े पैमाने पर सीखने और शोध के नए आयामों से जुड़ने का अवसर मिलेगा
डॉ. रेखा झा ने कहा कि यह सम्मेलन खास तौर पर युवाओं और नए डॉक्टरों के लिए प्रेरणादायी साबित होगा, क्योंकि उन्हें अनुभवी चिकित्सकों के अनुभवों से सीखने का मौका मिलेगा वहीं, डॉ. रोमा यादव ने कहा कि इस आयोजन से बिहार और झारखंड सहित पूरे पूर्वी भारत को चिकित्सा क्षेत्र में मजबूती मिलेगी डॉ. आर. पी. जायसवाल ने कहा कि भागलपुर शहर ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का केंद्र है, और इस आयोजन से शहर की प्रतिष्ठा भी देशभर में बढ़ेगी कॉन्फ्रेंस के दौरान चिकित्सा जगत की नई तकनीकों पर वर्कशॉप, सेमिनार और लेक्चर का आयोजन होगा। साथ ही, विभिन्न विषयों पर डॉक्टरों को विशेषज्ञों से संवाद का अवसर मिलेगा। आयोजन समिति का कहना है कि इस कार्यक्रम से भागलपुर न केवल चिकित्सा जगत के नक्शे पर और मजबूती से उभरेगा, बल्कि शहर की आर्थिक और सामाजिक छवि को भी नई दिशा मिलेगी.