सुल्तानगंज-शाहकुंड अंचल कार्यालय में घूसखोरी का आरोप, सैकड़ों ग्रामीण पहुंचे आयुक्त कार्यालय

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज और शाहकुंड प्रखंड के अंचल कार्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार को लेकर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। ग्रामीणों का कहना है कि इन कार्यालयों में अधिकारी और कर्मचारी हर कार्य के एवज में घूस की मांग करते हैं। जन्म प्रमाण पत्र जैसे साधारण दस्तावेज़ बनाने के लिए भी दो हजार रुपये तक की मांग की जाती है ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में पूरे दिन दलालों का जमावड़ा लगा रहता है, जो बिना पैसे दिए किसी भी कार्य को आगे नहीं बढ़ने देते।

इसी शिकायत को लेकर शनिवार को सुल्तानगंज और शाहकुंड प्रखंड के सैकड़ों ग्रामीण भागलपुर आयुक्त कार्यालय पहुंचे और अंचल अधिकारियों के खिलाफ लिखित आवेदन सौंपा इस आंदोलन का नेतृत्व सामाजिक कार्यकर्ता अजीत यादव ने किया ग्रामीणों ने साफ चेतावनी दी कि यदि समय पर इस घूसखोरी और मनमानी पर रोक नहीं लगाई गई तो वे और उग्र आंदोलन करेंगे.

Share This Article