उन्होंने राहुल गांधी के उस बयान की कड़ी आलोचना की, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को “कमजोर” कहा गया था। डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा— “राहुल गांधी असली पप्पू हैं। जो विश्व के सबसे लोकप्रिय और सशक्त प्रधानमंत्री को कमजोर कहते हैं, वही पप्पू कहलाने के योग्य हैं।”
विजय कुमार सिन्हा ने आरोप लगाया कि राहुल और उनकी मां सोनिया गांधी ने अपने शासनकाल में विद्वान प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह को कठपुतली की तरह नियंत्रित किया।
डिप्टी सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने न केवल भारत में बल्कि पूरी दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाया है। “उन्होंने महिलाओं के सिंदूर का सम्मान किया, पाकिस्तान में आतंकियों के ठिकाने तबाह कर यह साबित किया कि भारत किसी भी हाल में कमजोर नहीं है।”
उन्होंने आगे जोड़ा कि अटल बिहारी वाजपेयी के बाद यदि किसी प्रधानमंत्री ने भारत की प्रतिष्ठा और शक्ति को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर स्थापित किया है, तो वह नरेंद्र मोदी हैं।
राहुल गांधी पर तंज कसते हुए विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मोदी सरकार ने जहां पाकिस्तान को कड़ा जवाब देकर भारत की ताकत का एहसास कराया, वहीं कांग्रेस नेताओं ने हमेशा संवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग कर लोकतांत्रिक मूल्यों को ठेस पहुंचाई।