नवरात्रि पर खेसारी लाल यादव का नया देवी गीत ‘माई के झुलनवा’ रिलीज, फैंस हुए भावविभोर

Jyoti Sinha

भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव हर त्योहार पर अपने गानों से खास पहचान बनाते हैं। इस बार नवरात्रि के मौके पर उन्होंने भक्तों के लिए नया देवी गीत ‘माई के झुलनवा’ मंगलवार की सुबह रिलीज किया, जो आते ही सोशल मीडिया और यूट्यूब पर छा गया। कुछ ही घंटों में यह गीत भक्तों के बीच लोकप्रिय हो गया है।

भक्ति और आस्था से भरा गीत
‘माई के झुलनवा’ मां दुर्गा की महिमा को समर्पित गीत है। इसमें उनके आशीर्वाद और भक्तों के साथ उनके स्नेह का खूबसूरत चित्रण किया गया है। गाने के बोल बेहद आसान और भक्तिमय हैं, जिन्हें हर कोई सहजता से गुनगुना सकता है। खास बात यह है कि गीत में मां के झूले का जिक्र है, जो नवरात्रि और दुर्गा पूजा के पर्व पर इसे और खास बना देता है।

गायकी और वीडियो की झलक
खेसारी लाल यादव की आवाज़ में भक्ति और भावनाओं का अद्भुत संगम सुनाई देता है। वीडियो में वह हार्मोनियम बजाते और भक्ति रस में डूबे दिखाई दे रहे हैं। रिलीज होते ही यह गाना यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा और खबर लिखे जाने तक इसे 43 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार ‘जय माता दी’ के नारे लिख रहे हैं।

खेसारी का पिछला नवरात्रि गीत
इससे पहले खेसारी लाल यादव का एक और देवी गीत ‘खुश रख माई’ रिलीज हुआ था, जिसमें वह एक्ट्रेस कोमल सिंह के साथ नजर आए थे। दोनों गानों ने नवरात्रि के अवसर पर भक्तों को मां की भक्ति में सराबोर कर दिया है।

Share This Article