भागलपुर कहलगांव विधान सभा क्षेत्र के शारदा पाठशाला मैदान में एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया सम्मेलन में सुल्तानगंज विधायक प्रोफेसर ललित नारायण मंडल, कहलगांव विधायक पवन यादव, पीरपैंती विधायक ललन पासवान, लोजपा (रामबिलास) के प्रदेश उपाध्यक्ष अमर सिंह कुशवाहा, लोजपा (रामबिलास) के प्रदेश सचिव विजय यादव जदयू नेता शुभानंद मुकेश सहित एनडीए के सभी घटक दलों के जिला अध्यक्ष मौजूद रहे.
मंच से कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहलगांव विधायक पवन यादव ने अंगिका भाषा में जोश भरते हुए कहा कि इस बार बिहार में NDA 225 सीटें जीतेगा उन्होंने कहा कि कहलगांव की जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें विधायक बनाया था उस विश्वास पर वे खरे उतरे हैं उन्होंने यह भी कहा कि कहलगांव की जनता ने जिन विकास कार्यों की कल्पना भी नहीं की थी उसे पूरा किया गया है और आगे भी जनता की सेवा लगातार जारी रहेगी.