आज के पंचांग में जाने शुभ और अशुभ मुहूर्त इस समय ना करें यह काम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बुधवार को उत्तर दिशा में यात्रा करना शुभ नहीं माना जाता. यदि इस दिन उत्तर दिशा में जाना बहुत ज़रूरी हो, तो यात्रा शुरू करने से चौघड़िया मुहूर्त देखकर ही निकलें या सफेद तिल खाकर निकलना भी शुभ माना जाता है.

24 सितंबर 2025 का पंचांग
वारः बुधवार
विक्रम संवतः 2082
शक संवतः 1947
माह/पक्ष: आश्विन मास – शुक्ल पक्ष
तिथि: तृतीया रहेगी.
चंद्र राशिः तुला राशि रहेगी.
चंद्र नक्षत्र: चित्रा शाम 6 बजकर 16 मिनट तक उसके बाद स्वाति रहेगा.
योगः ऐंद्र रात 9 बजकर 1 मिनट तक उसके बाद वैधृति रहेगा.
अभिजीत मुहूर्त : दोपहर 11 बजकर 45 मिनट से 12 बजकर 30 मिनट तक.
दुष्टमूहर्त: कोई नहीं.
सूर्योदयः सुबह 6 बजकर 12 मिनट पर.
सूर्यास्तः शाम 6 बजकर 11 मिनट पर.
राहूकालः 12 बजकर 11 मिनट से 1 बजकर 41 मिनट तक.
तीज त्योहार: सिंदूर तृतीया,रक्तदान दिवस.
भद्रा: नहीं हैं.
पंचक: नहीं है.
आज का दिशा शूल


बुधवार को उत्तर दिशा में दिशा शूल रहता है इसमें यात्रा वर्जित रहती है यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो यात्रा प्रारम्भ करने से पहले पांच कदम उल्टे विपरीत दिशा में चले, इसके उपरान्त ही यात्रा प्रारम्भ करें. इन चौघड़िया मुहर्तो में यात्रा हरा धनिया अथवा (सफेद) तिल खा कर आरंभ कर सकते है .

Share This Article