बिहार में रिश्वतखोरी का मामला: जिला नियोजन पदाधिकारी और डेटा ऑपरेटर गिरफ्तार

Jyoti Sinha

बिहार में भ्रष्टाचार पर निगरानी अभियान लगातार जारी है। इसी कड़ी में निगरानी विभाग ने मधुबनी जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए जिला नियोजन पदाधिकारी और उनके डेटा ऑपरेटर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

घूस लेते रंगे हाथ दबोचा गया
सूत्रों के मुताबिक, गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे निगरानी टीम ने बाबूबरही प्रथम के भूपट्टी चौक पर जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी और उनके डेटा ऑपरेटर राहुल कुमार को घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया।

रिश्वत की राशि और आरोप
जानकारी के अनुसार, दोनों अधिकारियों ने कल्पवृक्ष एनजीओ संचालक से हर महीने ₹5,000 की रिश्वत की मांग की थी। इस दौरान निगरानी टीम ने मृणाल चौधरी को ₹10,000 और राहुल कुमार को ₹5,000 की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।

पदाधिकारी का परिचय
गिरफ्तार जिला नियोजन पदाधिकारी मृणाल चौधरी का घर समस्तीपुर जिले के रोसड़ा या खानपुर में बताया जा रहा है।

निगरानी अभियान जारी
बिहार में भ्रष्टाचार पर कड़ी कार्रवाई का यह नया उदाहरण है और निगरानी विभाग ने कहा है कि ऐसे मामलों पर सख्त नजर रखी जाएगी।

Share This Article