NEWS PR DESK- भागलपुर दुर्गा पूजा को लेकर भागलपुर पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। इसी क्रम में यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में कचहरी चौक पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया।
चेकिंग अभियान के दौरान कई वाहन चालकों में हड़कंप मच गया। कुछ चालक रास्ता बदलकर भागने लगे तो वहीं कई ऐसे वाहन चालक भी सामने आए जो अपने नंबर प्लेट को ढककर गाड़ी चला रहे थे। पुलिस ने मौके पर दर्जनों वाहनों की जांच की और नियम तोड़ने वालों पर कार्रवाई की।
यातायात डीएसपी आशीष कुमार सिंह ने कहा कि लगातार पुलिस वाहन चालकों को जागरूक कर रही है कि हेलमेट और सीट बेल्ट का इस्तेमाल अनिवार्य रूप से करें।
इसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है।त्योहारी सीजन में सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए आने वाले दिनों में भी इस तरह के चेकिंग अभियान जारी रहेंगे।