मंत्री गिरिराज सिंह का बड़ा बयान, बोले – बहुत हुआ ओम शांति अब होगा ओम क्रांति

Rajan Singh

NEWS PR DESK- बिहार के मुजफ्फरपुर पहुंचे भाजपा के फायर ब्रिगेड नेता व केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान दिया साथ ही विपक्ष पर जमकर बरसे. बता दें की मुजफ्फरपुर शहर के खादी भंडार सभागार में गिरिराज सिंह फैंस क्लब की ओर से आयोजित फलाहार कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह का भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान उनके ऊपर बुलडोजर से फूलों की बारिश की गई. केंद्रीय मंत्री ने कार्यक्रम की शुरुआत मां दुर्गा की आरती पूजन से की और इसके बाद कार्यकर्ताओं को तलवारें वितरित करते हुए कहा कि “धर्मो रक्षति रक्षितः , धर्म की रक्षा करोगे तभी धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा.

बता दें की इस कार्यक्रम का थीम “आई लव मोहम्मद” का जवाब देते हुए “आई लव शक्ति” किया गया था. जिसकी चर्चा करते हुए गिरिराज सिंह ने कहा एक ट्रेंड चल रहा है आई लव मोहम्मद और अगर यह पोस्टर कही फट गया तो कहा जाएगा सर तन से जुदा वही गिरिराज सिंह ने भगवान कृष्ण के बाल स्वरूप का उल्लेख करते हुए कहा कि हम माखन चोरी करने वाले, बांसुरी बजाने वाले और गाय चराने वाले कृष्ण की पूजा तो करते हैं, लेकिन सुदर्शन चक्रधारी कृष्ण की पूजा करने से कतराते है. यही वजह रही कि भगवान कृष्ण की जन्मभूमि पर कब्जा कर लिया गया.

विपक्ष पर हमला वर मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा की एक जिन्ना ने भारत के दो टुकड़े कर दिए पाकिस्तान और बांग्लादेश. आज देश में कई जिन्ना मौजूद है. बंगाल फाइल्स फिल्म के बहाने बंगाल की राजनीति पर प्रहार करते हुए गिरिराज सिंह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की तुलना सोहरावर्दी से की. उन्होंने कहा कि जिस तरह डायरेक्ट एक्शन प्लान के तहत सोहरावर्दी ने बंगाल में हिंदुओं की हत्या की साजिश रची थी, उसी राह पर आज ममता बनर्जी चल रही है.

Share This Article