NEWS PR DESK- जगदीशपुर नगर के वीर कुंवर सिंह किला परिसर के रामलीला मैदान में 43 वें रामलीला का शानदार पहले दिन का आगाज आरा के पूर्व मेयर सुनील कुमार यादव के द्वारा किया गया पहले दिन शिव विवाह से लेकर ताड़का वध के दृश्य दिखाए गए।
वहीं दूसरे दिन की शुरुआत बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह विधान पार्षद श्री भगवान सिंह कुशवाहा, अनुमंडल अधिकारी संजीत कुमार, डीएसपी राजेश शर्मा के द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गयाl दूसरे दिन की शुरुआत विश्वामित्र की यज्ञ रक्षा से हुईl
आपको बता दें कि जगदीशपुर कि रामलीला मुक्तकाश तले दोपहर में दिखाई जाती है और तो और हिन्दू के साथ मुस्लिम भी किरदार अदा करते हैंl जगदीशपुर की रामलीला अनोखी रामलीला होती हैl