फतेहपुर गांव में जमीन विवाद होने पर पीडब्ल्यूडी के जमीन पर पंचायत सरकार भवन का हुआ शिलान्यास

Rajan Singh

NEWS PR DESK- भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के गनगनिया पंचायत के फतेहपुर गांव में पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास को लेकर दो पक्षों के बीच जमीन विवाद होने पर घटना स्थल पर पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी दल बल के साथ पहुंचकर मामला को शांत करते हुए पीडब्ल्यूडी के जमीन पर पंचायत सरकार भवन का किया शिलान्यास किया गया।

इस मौके पर पंचायती राज पदाधिकारी नीलिमा कुमारी ने मिडिया को बताया कि दो पक्षों में जमीन विवाद होने पर मामला को शांत करते हुए तत्काल पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास किया गया है जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट होने पर आज माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा पुरे बिहार पंचायत सरकार भवन एवं विवाह भवन का शिलान्यास किया गया है।

और जो जमीन विवाद है उसे अंचल पदाधिकारी रवि कुमार से बातचीत कर जमीन विवाद को सुलझाते हुए पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जाएगा/आपको बताते चलें कि ग्रामीणों का कहना है कि यह जमीन युगलदास ठाकुरबाड़ी की जमीन और जमीन दानदाता का कहना है कि यह जमीन राम-जानकी ठाकुरबाड़ी का जमीन है यही पेंच होने पर दो पक्षों जमीन विवाद चल रहा है जबतक कि अंचल पदाधिकारी रवि के सरकारी अमीन से जमीन की नापी नहीं करने पर यह विवाद चल रहा है/जबतक सरकारी अमीन जमीन की नापी नहीं कर लेते हैं तो जमीन विवाद ख़त्म नहीं होगा ऐसे में पंचायत सरकार भवन बनना मुश्किल हो जाएगा की बात सामने आ रही है।

इस दौरान मुखिया प्रतिनिधि रामजी मंडल, ग्रामीण महेश मंडल,युगलदास ठाकुरबाड़ी के महंत राजाराम दास, बिरेंद्र मंडल,नरेश मंडल, तनकलाल मंडल, लालबहादुर मंडल, रविन्द्र मंडल , ललन कुमार,सनोज कुमार, कैलाश मंडल सहित दर्जनों ग्रामीण एवं पुलिस बल मौजूद थे

Share This Article