NEWS PR DESK- भागलपुर लहरी टोला स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में बच्ची के गले से सोने का लॉकेट काटते एक चोर को स्थानीय लोगों ने पकड़ा और उसकी जमकर पिटाई कर दी, नवरात्र को लेकर जहां शहर के सभी मंदिरों में मां दुर्गा की आराधना करने बच्चे, बूढ़े महिलाएं पहुंच रहे हैं।
और अपने व अपने परिवार की खुशी की कामना करते हैं, वहीं इस दौरान आसपास के चोर भी मंदिर में मैया के सामने अपने हाथों की सफाई करते दिख जाते हैं।
इसी दौरान बुधवार की सुबह 10:00 बजे गले से लॉकेट काटते एक चोर को मंदिर परिसर में पकड़ा गया और उसकी पिटाई की गई पीटाई के दौरान चोर ने कहा मैं चोरी करने नहीं दूसरी महिलाओं को दिखा कर बता रहा था यह मेरी बहन है।
इन्हीं के साथ आया हुं, पर महिलाओं ने भी उसे पहचानने से इनकार कर दिया हालांकि उसकी पिटाई कर लोगों ने छोड़ दिया। वही मंदिर में पूजा करने आए लोगों ने कहा की आठ पूजा को भी एक बच्ची के गले से लॉकेट काटा गया है।