बिहार के कई जिलों में शनिवार को हो रही लगातार भारी बारिश ने सामान्य जीवन को बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। छपरा, सीवान और गोपालगंज जिलों में हालात को देखते हुए सभी स्कूलों को एहतियातन बंद कर दिया गया है। वहीं सासाराम शहर में बारिश का पानी सड़कों, गलियों और सरकारी दफ्तरों तक भर गया है, जिससे पूरा शहर जलमग्न नजर आ रहा है।लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत तो जरूर मिली, लेकिन अब जलभराव ने नई परेशानी खड़ी कर दी है।
विशेषकर बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा देने आए सैकड़ों अभ्यर्थियों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।पुरानी जीटी रोड, बौलिया रोड, धर्मशाला रोड, संत पॉल रोड, प्रभाकर रोड, नूरनगंज और चौखंडी पथ जैसे प्रमुख मार्ग जलजमाव की चपेट में हैं। कई दुकानों और घरों में पानी घुस गया है, जिससे व्यापारी मोटर पंप से पानी निकालने में जुटे हैं। गांधी नीम, गौरक्षणी, गोला रोड, शेरगंज और नवरतन बाजार जैसे रिहायशी इलाके भी कीचड़ और गंदे पानी में डूबे हुए हैं।स्थिति सिर्फ़ आम इलाकों तक सीमित नहीं है — सरकारी परिसरों की हालत भी चिंताजनक है।
जिला समाहरणालय, सदर अस्पताल, नगर निगम, बिजली विभाग, अनुमंडल कार्यालय और डाकघर तक में पानी भर गया है। कई जगह अफसरों और कर्मचारियों की गाड़ियां एक से डेढ़ फुट पानी में फंसी देखी गईं। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि आम लोगों की स्थिति कितनी गंभीर है।भारी बारिश से शहर का यातायात पूरी तरह प्रभावित है। कई सड़कों पर वाहन फंसे हैं, जबकि पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों तक भारी बारिश जारी रहने की संभावना जताई है।हालात को नियंत्रण में लाने के लिए प्रशासन ने अतिरिक्त कर्मचारियों और पंपिंग मशीनों को तैनात किया है। लोगों से अपील की गई है कि वे जलभराव वाले इलाकों से दूर रहें और सावधानी बरतें।