भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने रविवार को उत्तर बिहार के कई इलाकों में भारी से लेकर अत्यधिक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग ने बताया कि सुपौल, अररिया और मधेपुरा जैसे जिलों में मूसलाधार बारिश की संभावना है, जिसके चलते रेड अलर्ट जारी किया गया है। प्रशासन ने इन इलाकों में लोगों को सावधानी बरतने और सुरक्षित स्थानों पर रहने की सलाह दी है।
इसके अलावा किशनगंज, पूर्णिया और खगड़िया जिलों में भी तेज बारिश की आशंका जताई गई है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में लगातार बारिश से जलजमाव और बाढ़ जैसी स्थिति बन सकती है। वहीं, मध्य और दक्षिण बिहार में मध्यम दर्जे की बारिश होने की संभावना है, जिससे सामान्य जनजीवन प्रभावित हो सकता है।सरकार और आपदा प्रबंधन विभाग ने हालात से निपटने के लिए तैयारी तेज कर दी है। सभी जिलाधिकारियों और राहतकर्मियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही, निचले इलाकों में रहने वाले लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जाने की अपील की गई है।मौसम विभाग ने कहा है कि अगले 24 से 48 घंटे बिहार के कई हिस्सों में मौसम खराब रहने की संभावना है। लोगों से अपील की गई है कि वे अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें और मौसम अपडेट पर नजर बनाए रखें।