चुनाव आयोग ने आखिरकार बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। इस बार राज्य में चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण के लिए अधिसूचना 10 अक्टूबर को जारी की जाएगी, जबकि दूसरे चरण की अधिसूचना 13 अक्टूबर को आएगी।पहले चरण में नामांकन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर तय की गई है, वहीं दूसरे चरण के लिए 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।
नामांकन पत्रों की जांच क्रमशः 18 और 21 अक्टूबर को होगी। उम्मीदवार अपने नाम 20 अक्टूबर (पहले चरण) और 23 अक्टूबर (दूसरे चरण) तक वापस ले सकेंगे।मतदान की तिथियाँ क्रमशः 6 नवंबर (गुरुवार) और 11 नवंबर (मंगलवार) निर्धारित की गई हैं। वहीं मतगणना 14 नवंबर को होगी और पूरी चुनावी प्रक्रिया 16 नवंबर तक पूरी कर ली जाएगी।मुख्य चुनाव आयुक्त ने बताया कि पहले चरण में 121 विधानसभा सीटों और दूसरे चरण में 122 सीटों पर मतदान होगा।
इस बार के चुनाव में 17 बड़े बदलाव
निर्वाचन आयोग ने बिहार चुनाव 2025 के लिए कई अहम सुधार लागू किए हैं।
इनमें प्रमुख हैं:1. बूथ स्तरीय एजेंटों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा।
2. बूथ स्तरीय अधिकारियों का भी प्रशिक्षण अनिवार्य किया गया है।
3. पुलिस अधिकारियों के लिए भी चुनाव संबंधी ट्रेनिंग होगी।
4. मतदाता सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण कराया जाएगा।
5. चुनावी कर्मियों के पारिश्रमिक में वृद्धि की गई है।
6. अब मतदाताओं को 15 दिनों के भीतर ईपीआईसी (EPIC) कार्ड मिलेगा।
7. बीएलओ को फोटोयुक्त पहचान पत्र दिए जाएंगे।
8. मतदान केंद्रों पर मोबाइल जमा करने की व्यवस्था होगी।
9. मतदाताओं को स्पष्ट और विस्तृत सूचना पर्ची दी जाएगी।
10. ईसीआईनेट (ECI-Net) नाम से वन-स्टॉप डिजिटल प्लेटफॉर्म बनाया गया है।
11. प्रत्येक मतदान केंद्र पर अधिकतम 1200 मतदाता होंगे।
12. उम्मीदवारों के सहायता केंद्र मतदान केंद्र से कम से कम 100 मीटर की दूरी पर होंगे।
13. सभी मतदान केंद्रों पर वेबकास्टिंग की जाएगी।
14. ईवीएम और बैलेट पेपर से जुड़े दिशा-निर्देशों में संशोधन किया गया है।
15. किसी भी अंतर की स्थिति में वीवीपैट पर्चियों की गिनती अनिवार्य होगी।
16. डाक मतपत्रों की गिनती प्रक्रिया को और सरल बनाया गया है।
17. डिजिटल इंडेक्स कार्ड और रिपोर्टिंग सिस्टम लागू किया गया है।