NEWSPR DESK- आरजेडी नेता आला राय हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। बुधवार को पत्रकारों से बातचीत के दौरान पटना एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि इस जघन्य हत्याकांड में शामिल चार अपराधकर्मियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उनके पास से दो देसी पिस्टल और सात जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं।
एसएसपी ने बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी जांच, सीसीटीवी फुटेज और स्थानीय इनपुट के आधार पर आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की। गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ के बाद हत्या की पूरी साजिश का पर्दाफाश हो गया है।
ग़ौरतलब है कि दिनांक 10 सितंबर 2025 की रात आरजेडी नेता आला राय की उनके घर के पास ही अपराधियों ने ताबड़तोड़ छह गोलियाँ मारकर हत्या कर दी थी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई थी।
पुलिस ने बताया कि हत्या के पीछे पुराना विवाद और आपसी रंजिश मुख्य कारण प्रतीत हो रहा है। मामले में आगे की जांच जारी है ताकि इस घटना से जुड़े अन्य पहलुओं को भी उजागर किया जा सके।
पत्रकारों से बातचीत में एसएसपी कार्तिकेय शर्मा ने कहा —
“पुलिस टीम ने लगातार निगरानी और त्वरित कार्रवाई करते हुए इस हत्याकांड का सफल उद्भेदन किया है। अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा।
आला राय की हत्या ने एक बार फिर पटना में राजनीतिक और आपराधिक गठजोड़ पर सवाल खड़े कर दिए हैं। फिलहाल चारों गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है और पुलिस आगे की पूछताछ कर रही है।