मुजफ्फरपुर में बागमती नदी से हाहाकार – कई क्षेत्र जलमगण, प्रशासन अलर्ट

Jyoti Sinha

Bihar Flood : मुजफ्फरपुर में बागमती नदी उफनाते ही जलस्तर में हुई वृद्धि के बाद कई प्रखंडों में स्थिति भयावह होती जा रही है, इसको लेकर लोगो में खौफ का माहौल बना हुआ है, दर्जनों गांव पानी से घिर चुका है, लोग अपना अपना आशियाना छोड़ ऊंचे स्थानों पर जाने को मजबूर है. हालाकि प्रशासन अलर्ट पर है, स्थिति का लगातार नजर बनाई हुई है.

एसडीआरएफ और एनडीएसआर की टीम लगातार क्षेत्र में मोनिटरिंग कर रही है.बता दें की बागमती नदी में आई भयावह मंजर के बाद औराई, कटरा और गायघाट प्रखंड के दर्जन गांवों में पानी फैल चुका है. नदी की तेज बहाव की वजह से कई सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी है, कई तटबंध को नुकसान पहुंचा है, कई ग्रामीण सड़कें और मुख्य मार्ग पर पानी का बहाव तेज है. गायघाट के केवटसा, बरूआरी, शिवदाहा, ब्लौर निधि, जमालपुर कोदई, पिरौछा, कांटा, सहित कई पंचायतों में हाल बुरा, लगातार बढ़ते जलस्तर के बाद कई नए इलाको में पानी तेजी से प्रवेश कर रहा है. बता दें की बेनीबाद – औराई (रूनीसैदपुर) मार्ग पर कई जगह पानी चढ़ चुका है. पानी ने रोज मरा की जिंदगी को पूरी तरह ठप्प कर दिया है. लोगो के घरों में तो पानी का मंजर है ही साथ ही साथ इस बार फसलों को भी भारी नुकसान होने की आशंका है.एसडीओ पूर्वी तुषार कुमार ने कहा की जहा जहा पानी प्रवेश किया है वहा नावों की व्यवस्था की गई है, एसडीआरएफ की टीम लगातार क्षेत्रों का जायेजा ले रही है, प्रशासन नजर बनाए हुई है.

Share This Article