बिहार चुनाव 2025: सीट बंटवारे को लेकर सियासी गहमागहमी, जदयू की अहम बैठक शुरू

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तारीखों के ऐलान के बाद प्रदेश की सियासत में तेजी आ गई है। एनडीए और महागठबंधन, दोनों ही गठबंधनों में सीटों के बंटवारे पर सहमति नहीं बन पाई है। इस मुद्दे को लेकर पटना से लेकर दिल्ली तक लगातार बैठकें चल रही हैं। इसी क्रम में आज तीन प्रमुख राजनीतिक दलों की महत्वपूर्ण बैठकें हो रही हैं।नीतीश कुमार के आवास पर जदयू की बैठक जारीजनता दल (यूनाइटेड) ने आज सुबह 10 बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आवास पर वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है।

यह बैठक आगामी चुनाव में उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रूप देने के उद्देश्य से आयोजित की गई है। माना जा रहा है कि आज सीएम नीतीश कई सीटों पर उम्मीदवारों के नाम तय कर सकते हैं।सीट शेयरिंग पर अटका मामलाएनडीए और महागठबंधन, दोनों में सीटों के बंटवारे को लेकर पेच फंसा हुआ है। एनडीए में घटक दल अपनी-अपनी दावेदारी पर अड़े हैं, जबकि महागठबंधन में सहयोगी दलों की बढ़ी मांगों ने तेजस्वी यादव के सामने चुनौती खड़ी कर दी है।तीन दलों की सियासी बैठकों पर सबकी नजरजहां जदयू की अहम बैठक मुख्यमंत्री आवास में चल रही है, वहीं राजद की भी आज बड़ी बैठक प्रस्तावित है। इसके अलावा, एलजेपी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने भी आपात बैठक बुलाई है। ऐसे में बिहार की राजनीति के लिए आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

Share This Article