चारधाम यात्रा 2025: आस्था का ज्वार, भक्तों के उमड़े सैलाब से गूंज उठी देवभूमि

Jyoti Sinha

उत्तराखंड की पवित्र वादियों में इन दिनों श्रद्धा और भक्ति का महासंगम देखने को मिल रहा है। मानसून के विदा होते ही जब हिमालय की चोटियों पर बर्फ की परतें धरती को आभा दे रही हैं, तब भी आस्था का प्रवाह लगातार बढ़ता जा रहा है। सनातन परंपरा का प्रतीक और देवभूमि की आत्मा कही जाने वाली चारधाम यात्रा अपने पूरे वैभव पर है। पूरे राज्य में “हर हर महादेव” और “जय बदरीविशाल” के जयघोष गूंज रहे हैं।केदारनाथ धाम बना श्रद्धा का केंद्रइस बार भी सबसे अधिक आकर्षण बाबा केदारनाथ धाम का है। बर्फ से ढकी पर्वत चोटियों के बीच स्थित यह पवित्र स्थल इस समय भक्तों की भीड़ से आलोकित है। इस वर्ष अब तक 16 लाख 56 हजार से अधिक श्रद्धालु भगवान शंकर के दर्शन कर चुके हैं, जबकि कपाट बंद होने में अभी करीब 15 दिन बाकी हैं।

यह आँकड़ा पिछले वर्ष के कुल 16 लाख 52 हजार यात्रियों को पार कर गया है।8 अक्टूबर को अकेले 5614 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के चरणों में मत्था टेका। मंदिर के कपाट भैयादूज (23 अक्टूबर) के दिन बंद होंगे, लेकिन भक्तों का उत्साह लगातार बढ़ रहा है।चारों धामों में उमड़ रही है भीड़केवल केदारनाथ ही नहीं, बल्कि बदरीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री धामों में भी भक्तों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। मानसून के दौरान आई प्राकृतिक आपदाओं — बादल फटने और भूस्खलन — से यात्रा कुछ समय प्रभावित जरूर हुई, लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं आई। प्रशासन की तत्परता से सभी मार्गों को पुनः खोल दिया गया है, और अब चारों धामों की यात्रा सुचारू रूप से जारी है।

सरकार ने किए पुख्ता इंतज़ामराज्य सरकार ने यात्रा को सुरक्षित और सुगम बनाने के लिए व्यापक इंतज़ाम किए हैं। संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है और रास्तों से मलबा हटाने के लिए जेसीबी मशीनें लगातार काम कर रही हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने कहा,> “चारधाम यात्रा केवल एक तीर्थ नहीं, बल्कि जन-जन की आस्था का उत्सव है। हर यात्री सुरक्षित और संतुष्ट रहे — यही सरकार का संकल्प है।”श्रद्धा, साहस और संकल्प की यात्रा30 अप्रैल से आरंभ हुई चारधाम यात्रा अब अपने चरम पर है। यह यात्रा केवल धार्मिक अनुष्ठान नहीं रही, बल्कि यह श्रद्धा, साहस और संकल्प की मिसाल बन गई है। इस समय देवभूमि की पवित्र वादियों में बस एक ही स्वर गूंज रहा है —“जय केदार, जय बदरीविशाल!”

Share This Article