BREAKING- आज पटना जिले के सभी सीटों के लिए 14 केंद्रों पर नामांकन शुरू करी सुरक्षा के बीच इन जगहों पर एंट्री बैन

Rajan Singh

NEWS PR DESK- विधानसभा चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है जिले के सभी 14 विधानसभा सीटों पर सुबह 11:00 से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र भरा जा सकता है।

आपको बता दे की समाहरणालय के अलावा दानापुर, पटना सिटी, पालीगंज मसौढ़ी, अनुमंडल कार्यालय एवं विक्रम में बीडीयो कार्यालय को नामांकन केंद्र बनाया गया है।

आपको बता दे की सभी नामांकन स्थलों पर सख्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है शांति एवं कानून व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए हर केंद्र पर पुलिस उपाधीक्षक को नोडल पदाधिकारी नियुक्त किया गया।

मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि हथियार या अंगरक्षक के साथ प्रवेश नहीं इसके अलावा हर केंद्र पर मजिस्ट्रेट, पुलिस बल, महिला बल, वीडियोग्राफी, अग्निशमन एवं चिकित्सकीय व्यवस्था की गई है किसी भी प्रत्याशी या समर्थन को हथियार या अंगरक्षक के साथ प्रवेश नहीं मिलेगा।

वहीं समाहरणालय मैं आमजन के वाहनों की आवाज जाहि पर रोक पूरी तरह से रहेगी नामांकन में पारदर्शिता के लिए सभी प्रवेश एवं निकासी द्वार पर निगरानी एवं बैरिकेडिंग की गई है।

विधानसभा नामांकन स्थल
178-मोकामा समेकित भवन, प्रथम तल बाढ़ अनुमंडल पदाधिकारी कक्ष
179-बाढ़ बाढ़ अनुमंडल कार्यालय (भूमि सुधार उप समाहर्ता कक्ष)
180-बख्तियारपुर विकास भवन, समाहरणालय (उप विकास आयुक्त कक्ष)
181-दीघा अनुमंडल कार्यालय, पटना सदर (अनुमंडल पदाधिकारी कक्ष)
182-बांकीपुर अनुमंडल कार्यालय, पटना सदर (भूमि सुधार उप समाहर्ता कक्ष)
183-कुम्हरार समाहरणालय पटना, कक्ष संख्या 3-सी-01 (विशिष्ट पदाधिकारी, अनुभाजन)
184-पटना साहिब अनुमंडल पदाधिकारी, पटना सिटी का कक्ष
185-फतुहा भूमि सुधार उप समाहर्ता, पटना सिटी
186-दानापुर दानापुर अनुमंडल पदाधिकारी का कक्ष
187-मनेर भूमि सुधार उप समाहर्ता, दानापुर
188-फुलवारी (अजा) समाहरणालय पटना अपर समाहर्ता, आपूर्ति कक्ष
189-मसौढ़ी (अजा) मसौढ़ी अनुमंडल पदाधिकारी का कक्ष
190-पालीगंज अनुमंडल पदाधिकारी, पालीगंज
191-बिक्रम प्रखंड विकास पदाधिकारी बिक्रम

Share This Article