भागलपुर जिले के सुलतानगंज थाना क्षेत्र के महेशी चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित ऑटो ने सड़क किनारे जा रहे राहुल कुमार नामक युवक को जोरदार टक्कर मार दी।
हादसे के बाद युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और घायल राहुल को सुलतानगंज रेफरल अस्पताल ले गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के दौरान राहुल की मौत हो गई।वहीं हादसे के बाद ऑटो चालक ऑटो लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और फरार चालक की तलाश जारी है.