मुंगेर जिले में विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज हो गई है। जिले के तीन विधानसभा क्षेत्रों में 6 नवंबर को मतदान होना है, और नामांकन प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है। इस बीच, पैसे के जरिए वोट प्रभावित करने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने निगरानी बढ़ा दी है। एसपी के निर्देश पर जिलेभर में विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
कोतवाली थाना क्षेत्र में बेगूसराय निवासी से लगभग 3 लाख बरामद-
शुक्रवार को मुंगेर कोतवाली पुलिस ने किला मुख्य द्वार के पास वाहन चेकिंग के दौरान एक युवक के पास से ₹2,99,500 नकद बरामद किए। युवक की पहचान बेगूसराय जिले के पंचवीर निवासी रघुनाथ कुमार के रूप में हुई है।पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया कि वह मुर्गी दाना का कारोबार करता है और मुंगेर से भुगतान वसूलकर घर लौट रहा था।कोतवाली थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद राशि की गिनती संबंधित मजिस्ट्रेट, वाणिज्य कर विभाग के संयुक्त आयुक्त और व्यय अनुश्रवण नोडल अधिकारी की मौजूदगी में की गई। जांच के बाद पूरी राशि टीम को सुपुर्द कर दी गई है।असरगंज में बाइक सवार से 4.70 लाख जब्तइसी तरह, तारापुर विधानसभा क्षेत्र के असरगंज थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने सघन वाहन जांच अभियान चलाया।
इस दौरान शाहकंड मोड़ के पास एक बाइक सवार के पास से ₹4,70,000 नकद बरामद किए गए।बरामदगी के समय सीओ उमेश शर्मा मौजूद थे। बाइक सवार की पहचान पूर्णिया निवासी व्यवसायी मोहम्मद नेहाल के रूप में की गई है।
जांच जारी, राशि कोषागार में जमा-
दोनों मामलों में जब्त धनराशि के वैध स्रोत का स्पष्ट प्रमाण नहीं मिल सका। इसलिए पुलिस ने निर्देशानुसार राशि को जिला कोषागार में जमा कर दिया है।पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जांच पूरी होने तक यह रकम वहीं सुरक्षित रहेगी।चुनाव से पहले इस तरह की कार्रवाई को प्रशासन ने अवैध धन के प्रवाह पर रोक लगाने की दिशा में बड़ी कार्रवाई बताया है।