सुशांत सिंह राजपूत की बहन दिव्या गौतम चुनावी मैदान में, दीघा सीट पर लड़ेंगी चुनाव

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनज़र सियासी हलचल चरम पर पहुंच गई है। एनडीए की ओर से सीट बंटवारे की घोषणा हो चुकी है, जिसके तहत बीजेपी और जदयू 101-101 सीटों पर चुनाव मैदान में उतरेंगे। वहीं लोजपा (रामविलास) को 29 सीटें मिली हैं, जबकि हम और रालोमो को 6-6 सीटों पर चुनाव लड़ने का मौका मिला है। दूसरी तरफ, महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर अब भी असमंजस बरकरार है। सूत्रों के अनुसार, आज शाम तक महागठबंधन भी अपने सीट बंटवारे का ऐलान कर सकता है।इसी बीच एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है—बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की ममेरी बहन दिव्या गौतम भी इस बार चुनावी मैदान में उतरने जा रही हैं।

बताया जा रहा है कि उन्हें भाकपा (माले) यानी CPIML की ओर से पटना जिले की दीघा विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। वे 15 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल करेंगी। दिव्या गौतम का चुनावी पोस्टर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में दीघा सीट से बीजेपी प्रत्याशी संजीव चौरसिया ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 97,044 वोट मिले थे, जबकि भाकपा (माले) की शशि यादव को 50,971 वोट हासिल हुए थे। इस बार पार्टी ने फिर से महिला प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए दिव्या गौतम को टिकट दिया है।

Share This Article