पटना जिला प्रशासन ने दीपावली और छठ महापर्व के दौरान विधि-व्यवस्था और जनसुरक्षा को लेकर बड़ा फैसला लिया है। जिलाधिकारी डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने आदेश जारी कर 18 अक्टूबर से 28 अक्टूबर 2025 तक जिले, अनुमंडल और प्रखंड स्तर के सभी अधिकारियों — तकनीकी, पर्यवेक्षकीय और प्रशासनिक पदाधिकारियों — के अवकाश पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया है।
आदेश के मुताबिक, 20 अक्टूबर को दीपावली और 25 से 28 अक्टूबर तक छठ पर्व मनाया जाएगा। इन दिनों में बड़ी भीड़ और सार्वजनिक आयोजन होने के कारण प्रशासन ने तय किया है कि सभी अधिकारी अपने मुख्यालय में रहकर निगरानी करेंगे ताकि किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो।
डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस अवधि में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी को सामान्य परिस्थिति में अवकाश नहीं दिया जाएगा। अगर किसी को अत्यावश्यक कारण से छुट्टी चाहिए, तो उसे अपने वरिष्ठ अधिकारी की सिफारिश और ठोस कारणों के साथ ही अनुमति लेनी होगी।
जिला प्रशासन ने बताया कि त्योहारों के दौरान अनुमंडलवार दंडाधिकारियों की तैनाती की जाएगी और सभी विभागों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
यह आदेश दर्शाता है कि पटना प्रशासन दीपावली और छठ के दौरान सुरक्षा, शांति और विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पूरी तरह तैयार है, ताकि लोग बिना किसी डर के पर्व का आनंद ले सकें।