पटना जिले के पालीगंज अनुमंडल के खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के कोड़िहरा गांव से 2019 में हुई कई नक्सली घटनाओं के मुख्य आरोपी सतेंद्र रविदास को पुलिस और STF की संयुक्त टीम ने गिरफ्तार किया है। यह गिरफ्तारी सुरक्षा बलों के लिए बड़ी सफलता मानी जा रही है।
सतेंद्र रविदास पर गंभीर आरोप
सूत्रों के अनुसार, सतेंद्र रविदास औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाने क्षेत्र का निवासी है। उस पर हत्या, रंगदारी, सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुँचाना और लेवी वसूली जैसी कई नक्सली घटनाओं में शामिल होने के गंभीर आरोप हैं।
सिटी एसपी भानु प्रताप सिंह ने बताया कि रविदास पर कई थानों में मामले दर्ज हैं और पुलिस उसे कई वर्षों से तलाश रही थी। खासतौर पर 2019 में खिड़ी मोड़ थाना क्षेत्र के कोड़िहरा गांव में सड़क निर्माण के दौरान उसने एक कंपनी की मशीन को नुकसान पहुंचाया और लेवी की मांग की थी।
लेवी और धमकी के अन्य मामले
इसके अलावा आरोपी ने बिजली के खंभों पर पर्चियां चिपकाकर भी लेवी की मांग की थी। सतेंद्र रविदास के खिलाफ 1/2019 और 15 जनवरी 2019 को खिड़ी मोड़ थाने में दो मामले दर्ज किए गए थे। इसके अलावा जुलाई 2019 में भी उसके खिलाफ अन्य नक्सली घटनाओं के मामले दर्ज हुए थे।
पुलिस और STF की कार्रवाई
पुलिस की सतर्कता और STF के साथ की गई संयुक्त कार्रवाई के बाद आरोपी को बीती रात गिरफ्तार किया गया। अब उससे पूछताछ की जा रही है ताकि उसके नक्सली नेटवर्क और अन्य योजनाओं का खुलासा किया जा सके।
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सियासी हलचल तेज है और ऐसे समय में पुलिस और सुरक्षा एजेंसियां विशेष सतर्कता के साथ कार्रवाई कर रही हैं।