बिहार चुनाव 2025: पीएम मोदी 23 अक्टूबर से करेंगे चुनावी रैलियों की शुरुआत, पहली लिस्ट में 12 सभाएं शामिल

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण के नामांकन की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इसके साथ ही एनडीए ने अपनी चुनावी रफ्तार तेज कर दी है। अब सबकी निगाहें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चुनावी रैलियों पर टिकी हैं। इसी बीच भाजपा ने पीएम मोदी की सभाओं की पहली सूची जारी कर दी है, जिसमें कुल 12 जनसभाओं का उल्लेख है।

23 अक्टूबर से शुरू होगा प्रधानमंत्री मोदी का प्रचार अभियान

जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री मोदी 23 अक्टूबर से बिहार में चुनावी रैलियों की शुरुआत करेंगे। पहले ही दिन वे तीन स्थानों — सासाराम, भागलपुर और गया में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। सासाराम में मोदी एनडीए उम्मीदवार स्नेहलता कुशवाहा, जो उपेंद्र कुशवाहा की पत्नी हैं, के समर्थन में वोट मांगेंगे।
इन रैलियों में प्रधानमंत्री केंद्र सरकार की योजनाओं, विकास कार्यों और बिहार के प्रति सरकार की प्रतिबद्धताओं को जनता के सामने रखेंगे।

दूसरे चरण में पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में रैलियां

इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी 28 अक्टूबर को तीन और जनसभाओं को संबोधित करेंगे। इस दिन उनकी सभाएं पटना, मुजफ्फरपुर और दरभंगा में प्रस्तावित हैं। अनुमान है कि इन सभाओं में पीएम मोदी रोजगार सृजन, शिक्षा, आधारभूत संरचना और विकास परियोजनाओं पर विशेष रूप से बात करेंगे।

अगले चरणों में चंपारण से लेकर अररिया तक रैलियां

तीसरे चरण में प्रधानमंत्री 1 नवंबर को पूर्वी चंपारण, समस्तीपुर और छपरा में रैलियां करेंगे, जबकि अंतिम चरण में 3 नवंबर को वे पश्चिमी चंपारण, सहरसा और अररिया में जनता को संबोधित करेंगे। इन रैलियों में एनडीए उम्मीदवारों के पक्ष में माहौल बनाने की रणनीति पर जोर रहेगा।

100 से ज्यादा सभाओं की उम्मीद

गौरतलब है कि 2020 के विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री मोदी ने 150 से अधिक जनसभाएं की थीं। इस बार भी माना जा रहा है कि वे लगभग 100 के करीब सभाओं के माध्यम से एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में राज्य का माहौल अपने पक्ष में करने की कोशिश करेंगे।

Share This Article