दिपावली के देर-रात अज्ञात लोगों ने एक झोपड़ी के मकान में बम फेंकने पर लगी आ/ग घर में रखे लाखों रुपए का समान जलकर राख

Jyoti Sinha

भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड सात मिर्जापुर गांव में दिपावली के दिन अज्ञात लोगों के द्वारा बम का धमाका होने पर एक घर में लगी भीषण आग बाल बाल बचे लोग घर में रखे समान जलकर राख इस मामले में पिडित मकान मालिक पिंटु कुमार गुप्ता ने बताया कि दिपावली की देर-रात अज्ञात लोगों के द्वारा बम फेंकने पर बम की धमाके होने पर हमारे घर में आग लग गई, जिसमें हमारे घर में रखे लाखों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गया .

आग लगने पर आसपास के लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह आग को बुझाया और घटना की जानकारी पुलिस को देने पर फाई ग्रेंड दल गाड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया लेकिन घर में रखे लोखो रुपये का सारा समान जलकर राख हो गया/पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है इस घटना से पुरे परिवार किसी तरह खुले आसमान के निचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं

Share This Article