भागलपुर जिले के सुल्तानगंज प्रखंड के नगर परिषद सुल्तानगंज के वार्ड सात मिर्जापुर गांव में दिपावली के दिन अज्ञात लोगों के द्वारा बम का धमाका होने पर एक घर में लगी भीषण आग बाल बाल बचे लोग घर में रखे समान जलकर राख इस मामले में पिडित मकान मालिक पिंटु कुमार गुप्ता ने बताया कि दिपावली की देर-रात अज्ञात लोगों के द्वारा बम फेंकने पर बम की धमाके होने पर हमारे घर में आग लग गई, जिसमें हमारे घर में रखे लाखों रुपए की सम्पत्ति जल कर राख हो गया .
आग लगने पर आसपास के लोगों ने आनन-फानन में किसी तरह आग को बुझाया और घटना की जानकारी पुलिस को देने पर फाई ग्रेंड दल गाड़ी पुलिस मौके पर पहुंचकर आग को बुझाया लेकिन घर में रखे लोखो रुपये का सारा समान जलकर राख हो गया/पुलिस पुरे घटना को लेकर घटना की छानबीन में जुट गई है इस घटना से पुरे परिवार किसी तरह खुले आसमान के निचे अपना जीवन यापन कर रहे हैं