छठ महापर्व के अवसर पर बिहार पहुंच रहे यात्रियों की सुरक्षित और सुविधाजनक वापसी को ध्यान में रखते हुए पूर्व मध्य रेलवे ने व्यापक तैयारी शुरू कर दी है। इस क्रम में प्रमुख स्टेशनों पर होल्डिंग एरिया बनाए जा रहे हैं ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके। यात्रियों की संख्या बढ़ने पर अतिरिक्त ट्रेनें भी चलाई जाएंगी, जिनका संचालन यूटीएस और टिकटिंग डेटा के आधार पर किया जाएगा। इसके लिए स्टेशनों पर अतिरिक्त रैक और व्यवस्था भी सुनिश्चित की गई है।
टिकट काउंटर रहेंगे खुले
पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक छत्रसाल सिंह ने पटना के पाटलिपुत्र रेल परिसर में संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभी टिकट काउंटर पूरे समय खुलेंगे। उन्होंने कहा कि बाहर के राज्यों से बड़ी संख्या में यात्री बिहार पहुंच रहे हैं और उनकी वापसी अगले सप्ताह से शुरू होगी। यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे द्वारा हर संभव कदम उठाया जा रहा है।
सीसीटीवी निगरानी और कंट्रोल रूम
रेलवे ने सभी प्रमुख स्टेशनों पर सीसीटीवी निगरानी और केंद्रीय स्तर के वार रूम से 24 घंटे सतर्कता बरती जा रही है। इसके अलावा दानापुर, सोनपुर, वाराणसी, धनबाद और समस्तीपुर मंडलों में भी कंट्रोल रूम से निगरानी की जाएगी।
12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें
महाप्रबंधक ने बताया कि इस बार 12,000 से अधिक विशेष ट्रेनें चलाई जा रही हैं और जरूरत पड़ने पर संख्या बढ़ाई भी जा सकती है। यात्रियों की सुविधा के लिए स्टेशनों पर सतत घोषणाएं की जा रही हैं ताकि ट्रेन आवागमन की जानकारी आसानी से मिल सके।
सुरक्षा और सहायता
यात्रियों की सुरक्षा के लिए रेल सुरक्षा बल और पुलिस प्रशासन ने प्रमुख स्टेशनों पर स्काउट और गाइड तैनात किए हैं। इसके अलावा यात्रियों की मदद के लिए आई-हेल्प बूथ और 24 घंटे चिकित्सा सहायता बूथ की व्यवस्था की गई है। छठ पूजा के दौरान रेलवे ट्रैक के पास तालाबों के आस-पास विशेष सावधानी बरतने के निर्देश जारी किए गए हैं।
अधिक भीड़-भाड़ वाले स्टेशनों पर टीटीई, अधिकारियों और डॉग स्क्वायड के साथ रेलवे सुरक्षा बल भी तैनात रहेगा।
पूर्व मध्य रेलवे की यह तैयारियां सुनिश्चित करेंगी कि छठ महापर्व के दौरान बिहार आने और जाने वाले यात्रियों को सुरक्षित, व्यवस्थित और सहज यात्रा का अनुभव प्राप्त हो।