सौरभ ह/त्याकां/ड में गया पुलिस की बड़ी कार्रवाई, मुठभेड़ में एक घायल समेत चार गिरफ्तार

Jyoti Sinha

गयाजी- बहुचर्चित सुभाप हत्याकांड में गया पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। शुक्रवार की सुबह पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हुई। इस दौरान एक अपराधी को गोली लगी, उसे दो गोली उसके घुटने में लगी है। जबकि 3 अपराधी को दबोच लिया गया। घायल अपराधी की पहचान बंटी पासवान के रूप में हुई है। उसे पुलिस कस्टडी में इलाज के लिए अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सीनियर एसपी आनंद कुमार ने बताया कि सुभाप हत्याकांड के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीम बकरौर गांव में छापेमारी कर 4 अपराधी को गिरफ्तार कर लिया था। पकड़े अपराधी की निशानदेही पर पुलिस गुरारू के असनी गांव के खेत में हथियार बरामद करवा रही थी। इसी दौरान बंटी पासवान ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। एसएसपी ने बताया कि जवाबी कार्रवाई में भी पुलिस ने फायर झोंके। फायरिंग करते हुए भाग रहे अपराधी बंटी पासवान के पैर में पुलिस ने गोली मारी। इससे बंटी पासवान जख्मी हो गया। वहीं मौके से नीतीश और राहुल व रोहित सहित चार अपराधियों को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने उनके पास से हथिया बरामद किए हैं।
गौरतलब है कि बीते बुधवार को कोतवाली थाना क्षेत्र के बैरागी मोहल्ले में भाजपा नेता उपेंद्र प्रसाद के बेटे सुभाप कुमार की अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी थी। वारदात फिल्मी अंदाज में की गई थी और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। घटना के बाद पूरे शहर में आक्रोश फैल गया था।


इस मामले में गयाजी नगर निगम के मेयर वीरेंद्र कुमार उर्फ गणेश पासवान को भी नामजद किया गया है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ चल रही है और फरार अपराधियों की तलाश में लगातार छापेमारी की जा रही है। एसएसपी आनन्द कुमार ने दावा किया कि बहुत जल्द इस पूरे हत्याकांड का खुलासा कर दिया जाएगा।

Share This Article