भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी, वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत और नगर आयुक्त शुभम कुमार ने संयुक्त रूप से सबौर प्रखंड के राजंदीपुर से लेकर बूढ़ानाथ घाट तक सभी छठ घाटों का नाव से निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कहा कि छठ पर्व पवित्र और लोक आस्था का महत्वपूर्ण पर्व है। श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए सभी घाटों पर साफ-सफाई, स्वच्छ जल, वॉच टावर, महिलाओं के लिए चेंजिंग रूम और अन्य आवश्यक सुविधाओं की व्यवस्था की गई है।उन्होंने बताया कि खतरनाक घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से बांस-बल्ला लगाई गई है साथ ही नाव, गोताखोर और सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है। जिलाधिकारी ने श्रद्धालुओं से अपील की कि वे किसी भी खतरनाक या गहरे पानी वाले स्थान पर न जाएं और बच्चों को भी वहां जाने से रोकें।
उन्होंने कहा कि केवल पंजीकृत नावों को ही चलाने की अनुमति होगी और प्रशिक्षित नाविक ही नाव चलाएंगे वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदय कांत ने भी सभी भागलपुरवासियों को छठ पर्व की शुभकामनाएं दीं उन्होंने बताया कि सभी प्रमुख घाटों का निरीक्षण किया गया है और सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए आवश्यक निर्देश दिए गए हैं एसएसपी ने कहा कि प्रत्येक घाट पर पुलिस बल और महिला पुलिस बल की तैनाती की जा रही है। महत्वपूर्ण घाटों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं और नियंत्रण कक्ष की स्थापना की जा रही है। लाउडस्पीकर की भी व्यवस्था की गई है ताकि सूचना संप्रेषण सुचारू रहे।उन्होंने लोगों से अपील की कि वे छठ पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से मनाएं बच्चों की सुरक्षा पर ध्यान दें और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए थकान की स्थिति में वाहन न चलाएं।निरीक्षण के दौरान अपर समाहर्ता कुंदन कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी विकास कुमार, उपनगर आयुक्त, एसडीआरएफ टीम सहित अन्य पदाधिकारी और कर्मी मौजूद रहे.