छठ के पहले अर्घ्य पर BMP 5 तालाब में पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव के परिवार ने दिया अर्घ्य, आस्था और श्रद्धा का अद्भुत संगम

Rajan Singh

NEWS PR DESK- पटनाः छठ महापर्व के पहले अर्घ्य के अवसर पर पल्लवी राज कंस्ट्रक्शन के सीएमडी संजीव श्रीवास्तव अपने पूरे परिवार के साथ पटना स्थित बीएमपी तालाब पहुंचे, जहां उन्होंने अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस दौरान पूरा वातावरण छठ गीतों, मंत्रों और श्रद्धा की भावना से गूंज उठा।

oplus_2097152

संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि “छठ केवल पर्व नहीं, बल्कि यह आस्था, अनुशासन और प्रकृति के प्रति सम्मान का प्रतीक है। हर साल हमारा परिवार पूरे उत्साह और श्रद्धा के साथ छठ मनाता है। यह पर्व समाज में स्वच्छता, एकता और सकारात्मकता का संदेश देता है।”

oplus_16

इस मौके पर पूजा श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार की सांस्कृतिक पहचान और लोक परंपराओं में छठ का विशेष स्थान है, और आने वाली पीढ़ियों को भी इस लोकपर्व की पवित्रता और महत्व से जोड़ना चाहिए।

oplus_16

अर्घ्य के दौरान बीएमपी तालाब परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी रही। सभी ने मिलकर सूर्य देव से परिवार और समाज की खुशहाली की कामना की।

Share This Article