आज रात ठप रहेगी रेलवे की बुकिंग सिस्टम: 5 घंटे तक नहीं होगा टिकट रिजर्वेशन, ऑनलाइन सेवाएं भी रहेंगी बंद

Jyoti Sinha

रेल यात्रियों के लिए आज की रात मुश्किल भरी रहने वाली है। भारतीय रेल की करेंट बुकिंग और ऑनलाइन रिजर्वेशन प्रणाली आज रात से कल सुबह तक पूरी तरह बंद रहेगी। रेलवे ने बताया कि यह बंदी तकनीकी रखरखाव और डेटा अपडेट के कारण की जा रही है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, 1 नवंबर की रात 11:45 बजे से लेकर 2 नवंबर की सुबह 5:30 बजे तक देशभर में ऑनलाइन टिकट बुकिंग, करेंट बुकिंग, काउंटर रिजर्वेशन और चार्टिंग प्रक्रिया बाधित रहेगी। इस दौरान यात्री IRCTC वेबसाइट, मोबाइल ऐप, 139 हेल्पलाइन या किसी अन्य डिजिटल माध्यम से कोई जानकारी या सेवा प्राप्त नहीं कर पाएंगे।

तकनीकी मेंटेनेंस का कारण
मालदा मंडल के पीआरए गुड्डू साह ने बताया कि कोलकाता स्थित आईआरसीटीसी और क्रिस (CRIS) के सर्वरों पर डेटा कम्प्रेशन और सिस्टम अपग्रेडेशन का काम किया जाएगा। इसका उद्देश्य रेलवे के डेटाबेस और बुकिंग सिस्टम को तेज़ और सुरक्षित बनाना है।

यात्रियों के लिए रेलवे की सलाह
रेलवे ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपनी यात्रा की योजना इस अवधि को ध्यान में रखते हुए तैयार करें, ताकि किसी असुविधा से बचा जा सके।
जो यात्री तत्काल या करेंट टिकट बुकिंग करने की सोच रहे हैं, वे या तो पहले से टिकट बुक कर लें, या फिर 2 नवंबर की सुबह 5:30 बजे के बाद बुकिंग प्रक्रिया शुरू करें।

त्योहारों के बीच यात्रियों की नाराज़गी
इस घोषणा के बाद यात्रियों में नाराज़गी भी देखी जा रही है, खासकर त्योहारों के मौसम में, जब टिकटों की मांग सबसे ज्यादा होती है। कई यात्रियों ने सवाल उठाया कि इस समय मेंटेनेंस कार्य से आम लोगों को परेशानी होगी।

हालांकि, रेलवे ने स्पष्ट किया है कि यह अस्थायी असुविधा है और इसके पूरा होने के बाद टिकट बुकिंग सिस्टम पहले से अधिक स्थिर, तेज़ और सुरक्षित तरीके से काम करेगा।

Share This Article