पटना युवा जदयू ने दी भारत चीन सीमा पर हुए झड़प में शहीद जवानों को श्रद्धांजलि

Sanjeev Shrivastava

पटना डेस्क

पटनाः महानगर युवा जदयू के जिलाध्यक्ष राहुल खण्डेलवाल के अध्यक्षता में भारत चीन सीमा पर हुए हिंसक झड़प में शहीद हुए भारतीय जवानों को युवा जदयू परिवार द्वारा कारगिल चौक पर मोमबती जला कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई ।युवा जदयू बिहार के उपाध्यक्ष प्रिय रंजन पटेल ने कहा कि भारत अब 2020 का भारत है और कोई भी हमे आंख नही दिखा सकता। उन्होंने भारत के नागरिकों से चाइना के समान का बहिष्कार करने का आग्रह किया।

इस मौके पर राहुल खण्डेलवाल ने कहा कि हमारे सैनिक हमारे अभिमान है उनकी ये कुर्बानी व्यर्थ नही जाएगी और वो भी हमारे दिल मे युगों युगों तक जिंदा रहेंगे। जिस तरह हमारे भारतीय सेना दिन रात हम सभी नागरिकों की सुरक्षा के लिए बॉर्डर पर अपनी जान की परवाह किये बगैर देश की रक्षा करते है ये सभी देश के असली हीरो है।

इस मौके पर रश्मीश कुमार, शोएब अहमद,पंकज सिंह,राजेश कुमार,ओम सिंह,निशांत सिंह, अभिषेक पांडेय,रिककी कुशवाहा, हृदयानंद पासवान,चन्दन शर्मा,मनीष कुमार,संचित कुमार उपस्थित थे।

Share This Article