घर-घर मतदाता पर्ची का वितरण कर रही हैं जीविका दीदियाँ और आशा कार्यकर्ता

Jyoti Sinha

भागलपुर, बिहार विधान सभा आम निर्वाचन-2025 के अंतर्गत भागलपुर में स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने और मतदान प्रतिशन बढ़ाने को लेकर जीविका दीदियों, आशा कार्यकर्ताओं एवं विभिन्न विभागों तथा कई नागरिक समाज के द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। जागरूकता अभियान का मूल मकसद जिले में मतदाताओं को जागरूक करना और मतदान प्रतिशत में बढ़ोतरी करना है। जिले में 11 नवंबर 2825 को निर्धारित चुनाव के मद्देनजर सभी प्रखंडों में जीविका दीदियों एवं आशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर मतदान की तिथि, मतदान केंद्र की जानकारी देने के साथ-साथ मतदाता पर्ची का भी वितरण किया जा रहा है।

इससे मतदाताओं को सहुलियत होगी और वे मतदाता पर्ची के साथ समय पर मतदान केंद्र पर पहुंच सकेंगे। मतदाता जागरूकता अभियान के दौरान उन्हें यह भी जानकारी दी जा रही है कि मतदान केंद्र पर किस प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी, जिससे वे मतदान हेतु बूथ पर पहुंच सकें। विशेषकर दिव्यांग, बुजुर्ग और गर्भवती महिलाओं के लिए मतदान केंद्र पर उपलब्ध सुविधाओं की भी जानकारी दी जा रही है, जिससे कोई भी मतदाता वोट देने से वंचित न रह जाए। जीविका दीदियों और आशा कार्यकर्ताओं द्वारा चलाए जा रहे इस व्यापक मतदाता जागरूकता अभियान से जिले में मतदान प्रतिशत बढ़ाने में मदद मिलेगी।

Share This Article