वैशाली में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़, पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार

Jyoti Sinha

आगामी विधानसभा चुनावों से पहले वैशाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के सैफपुर गांव में संचालित एक अवैध मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है। इस अभियान में CAPF, एसएसबी और बीएसएफ के जवानों ने पुलिस के साथ संयुक्त रूप से हिस्सा लिया। चुनाव से महज तीन दिन पहले हुई इस कार्रवाई को प्रशासन ने सुरक्षा के लिहाज से बड़ी सफलता बताया है।


हथियार और उपकरण बरामद

छापेमारी के दौरान पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया। फैक्ट्री से तीन देसी कट्टे, चार जिंदा कारतूस और एक खोखा बरामद किया गया। इसके अलावा हथियार बनाने में इस्तेमाल होने वाले ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, ब्लेड, वेल्डिंग रॉड, छेनी और हथौड़ी जैसी वस्तुएं भी जब्त की गईं। जब्त किए गए उपकरणों से यह साफ़ है कि फैक्ट्री बड़े पैमाने पर अवैध हथियार निर्माण में सक्रिय थी।


तीन महीने से चल रहा था गुप्त ऑपरेशन

सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के अनुसार, यह अवैध फैक्ट्री पिछले तीन से चार महीनों से गुप्त रूप से संचालित हो रही थी। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपियों ने बताया कि यहाँ बनाए गए हथियारों को मुख्य रूप से पटना जिले में सप्लाई किया जाता था। इस खुलासे से अवैध हथियार व्यापार के इंटर-डिस्ट्रिक्ट नेटवर्क का पर्दाफाश हुआ है।


10 से अधिक हथियार बेचे जा चुके

पुलिस जांच में यह भी सामने आया कि अब तक इस गिरोह द्वारा 10 से अधिक हथियारों की बिक्री की जा चुकी है। पुलिस ने उन 10 खरीदारों की पहचान कर ली है जिन्होंने इन हथियारों को खरीदा था। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है और लगातार छापेमारी की जा रही है।


चुनाव से पहले सुरक्षा मजबूत करने की कोशिश

यह पूरी कार्रवाई एसपी ललित मोहन शर्मा को मिली गुप्त सूचना के आधार पर की गई। उन्होंने तुरंत एक उच्चस्तरीय टीम गठित की, जिसने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस का मुख्य उद्देश्य चुनाव से पहले अवैध हथियारों की तस्करी रोकना और मतदान के दौरान शांति एवं सुरक्षा बनाए रखना है।

फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ कर रही है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में लगातार छापेमारी अभियान चला रही है।

Share This Article