बिहार में नवंबर के साथ मौसम में बदलाव, ठंड और कोहरे की दस्तक

Jyoti Sinha

नवंबर की शुरुआत के साथ बिहार का मौसम अब ठंड की ओर मुड़ गया है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने चेतावनी जारी की है कि आने वाले दिनों में राज्य के कई इलाकों में घना कोहरा छाने वाला है। सुबह के समय सड़कें धुंध की सफेद परत में ढकी रहेंगी और दृश्यता घटकर करीब 200 मीटर तक पहुँच सकती है।

पटना में ठंडी हवा और हल्का कोहरा-

राजधानी पटना में सोमवार की सुबह हल्की ठंड और कोहरे के साथ शुरू हुई। मौसम विभाग के अनुसार, दिन में धूप तो निकलेगी, लेकिन अब सूरज की गर्माहट में पहले जैसा असर नहीं रहेगा। इस बीच न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 28 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। अगले दो दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। पछुआ हवाओं के सक्रिय होने से ठंड तेजी से बढ़ रही है। ये हवाएं उत्तर-पश्चिम दिशा से लगभग 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल रही हैं।ठंडी पछुआ हवाओं से बढ़ेगी सिहरनपटना मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि पछुआ हवाओं की गति के कारण रात के तापमान में लगातार गिरावट हो रही है, जिससे सुबह और शाम की ठंड और बढ़ गई है।

आमतौर पर नवंबर की शुरुआत में मौसम साफ और हल्का ठंडा रहता है, मगर इस बार सामान्य से थोड़ा अधिक तापमान होने के बावजूद ठंडक का असर पूरे बिहार में महसूस किया जा रहा है — चाहे वह पटना हो, मुजफ्फरपुर या भागलपुर।IMD का कहना है कि फिलहाल राज्य में बारिश की कोई संभावना नहीं है, हालांकि हल्के बादल बने रहेंगे और ठंडी हवाएं चलती रहेंगी। अगले तीन दिनों में बिहार में न्यूनतम तापमान 18 से 22 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 26 से 30 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।

प्रदूषण से बढ़ी चिंता-

कोहरे के साथ-साथ वायु प्रदूषण भी राज्य के कई शहरों में परेशानी का कारण बन गया है। पटना, मुजफ्फरपुर, गया, पूर्णिया और भागलपुर में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 136 से 228 के बीच दर्ज किया गया है, जो स्वास्थ्य के लिए हानिकारक स्तर है।विशेषज्ञों ने सलाह दी है कि बच्चों, बुजुर्गों और सांस की बीमारी से पीड़ित लोगों को सुबह के समय बाहर निकलने से परहेज करना चाहिए, क्योंकि धुंध और प्रदूषण की दोहरी मार से सांस लेने में परेशानी हो सकती है।

Share This Article