भागलपुर में चुनाव को लेकर डीएम ने सेक्टर पदाधिकारियों को दी विशेष ब्रीफिंग

Jyoti Sinha

बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिलाधिकारी भागलपुर डॉ. नवल किशोर चौधरी ने आज टाउन हॉल में 156-भागलपुर, 157-सुल्तानगंज और 158-नाथनगर विधानसभा क्षेत्रों के सेक्टर पदाधिकारियों को ब्रीफिंग दी।

डीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि जिन मतदान केन्द्रों की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई है, उन क्षेत्रों में अभी से सक्रिय रहकर पूरी स्थिति पर पैनी नजर रखें। उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान व्यवधान डालने वाले संभावित व्यक्तियों की पहचान कर उन पर सख्त निगरानी रखें और समय रहते कार्रवाई सुनिश्चित करें

डॉ. चौधरी ने कहा कि सभी मतदान केन्द्रों पर आवश्यक सुविधाएं — जैसे बिजली, पानी, रैंप, शौचालय आदि — पूरी तरह उपलब्ध हों, यह सुनिश्चित करना सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि मतदान वाले दिन सुबह 4 बजे से ही सभी अधिकारी सक्रिय हो जाएं।
5:30 बजे से मॉक पोल शुरू होगा, जबकि मतदान सुबह 7 बजे आरंभ होगा। मतदान के दौरान प्रत्येक दो घंटे में पीआरओ ऐप पर मतों की संख्या अपलोड करनी होगी।

डीएम ने यह भी निर्देश दिया कि जहां मतदान की गति धीमी हो, वहां अधिकारियों को मौके पर रहकर मतदान की प्रक्रिया को तेज करने के कदम उठाने होंगे। शाम 6 बजे तक यदि मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लाइन लगी हो, तो वहां जाकर कतार में लगे लोगों को क्रमवार पर्ची बांटकर मतदान शीघ्र कराने की व्यवस्था करें।

मतदान समाप्ति के बाद पोल्ड EVM को वज्र गृह और अनपोल्ड EVM को वेयरहाउस तक सुरक्षित पहुंचाना सेक्टर पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब तक सभी ईवीएम सुरक्षित रूप से जमा नहीं हो जातीं, तब तक सेक्टर पदाधिकारियों का दायित्व समाप्त नहीं होता।

इस अवसर पर उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह ने भी अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए।
कार्यक्रम में 156-भागलपुर के निर्वाची पदाधिकारी सह एसडीओ विकास कुमार, 157-सुल्तानगंज की निर्वाची पदाधिकारी सह भूमि सुधार उप समाहर्ता सुश्री अपेक्षा मोदी, 158-नाथनगर के निर्वाची पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता दिनेश राम, तथा प्रशिक्षण कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह अपर समाहर्ता (विधि व्यवस्था) राकेश रंजन उपस्थित थे।
सभी ने सेक्टर पदाधिकारियों को उनके दायित्वों एवं चुनावी कार्यों की स्पष्ट जानकारी दी।

Share This Article